आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 23 अप्रैल। हाल ही में डिग्री कालेज धर्मशाला के वी० वॉक रिटेल मैनेजमेंट विद्यार्थियों द्वारा की गई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान वेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए कैप्सन रिटेल ब्रैंड ने विद्यार्थियों को कॉलेज में एप्रिसिएशन लेटर सहित एक लाख के इंसेंटिव चेक भेजे।
महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को शाबाशी देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह अभी आपके करियर की शुरुआत है, जिंदगी में बहुत कुछ सीखते हुए निरन्तर आगे बढ़ना हैं।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय धर्मशाला में वी० वॉक डिग्री प्रोफेशनल तीन साल की डिग्री है, जिसके तहत पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करने का अवसर मिलता हैं। डिग्री उत्तीर्ण करने पर प्लेसमेंट मुहैया करवाई जाती हैं। इन्होंने कहा कि वी० वॉक० फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने 2018 से लेकर 2022 तक प्लेसमेंट में बाजी मारी है। फाइनल ईयर के अधिकांश विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं।
कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश शर्मा ने वी० वॉक के प्रशिक्षकों व बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ रोजगार के मुहिम के तहत धर्मशाला कॉलेज अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस कॉलेज ने विद्यार्थीओं को रिटेल व हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट का अच्छे ब्रेंड में प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाकर उनके अच्छे भविष्य के लिए दरवाजे खोले हैं। कॉलेज प्रबंधन के साथ ही छात्रों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रिटेल मैनेजमेंट छात्र कृष परिहार को 18 हजार 599, अश्मित को 15 हजार 938, साहिल सैनी को 13 हजार 370, मोनिका को 13 हजार 177, रितिका को 8 हजार 313 जबकि सोनिका को 5 हजार 255 का चेक वितिरत किए। इस दौरान कॉलेज प्रचार्य डॉ० राजेश शर्मा, डॉ० विनोद कुमार सहित वी० वॉक प्रशिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।