आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा के परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राधेश्याम प्रथम, प्रीत द्वितीय स्थान पर रहे और सीनियर वर्ग में प्रियंका ने प्रथम अंबिका धीमान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग कंपटीशन जूनियर वर्ग में अंबिका शर्मा प्रथम तथा अक्षित द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में निशा प्रथम तथा ज्योति देवी द्वितीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें पूरे पाठशाला परिसर को चकाचक बनाया गया। सफाई अभियान में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य धर्मपाल नें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर किसी भी पीढ़ी को स्वामित्व का अधिकार नहीं है। हम जब तक धरती पर रहते हैं, किराएदार हैं। हमें इसकी देखभाल करनी है। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ एसएमसी प्रधान ज्ञानचंद, सुरेंद्र पाल, राकेश चंद, संगत सिंह, शेर सिंह, मदन लाल, संजीव कुमार, श्यामलाल, अनीता, कुसुम लता, श्वेता, दीपिका अनुष्का उपस्थित रहे।