आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 22 अप्रैल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षुओं ने आज 132/33/11 केवी सबस्टेशन में एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट कर अपने कौशल को निखारा। इस मौके पर उन्होंने सबस्टेशन की संपूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
सबस्टेशन के कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन बिजली उत्पादन से लेकर बिजली उपयोगकर्ताओं तक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पावर स्टेशन लो वोल्टेज को हाई वोल्टेज और हाई वोल्टेज को लो वोल्टेज में बदलने के लिए होते हैं। इस तरह यहां से गुजरने वाली बिजली को नियंत्रित करने के साथ-साथ आने वाली और बाहर जाने वाली बिजली को मापने का काम भी किया जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक सुरेश कुमार और सुनील दत्त भी उपस्थित रहे ।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर प्रवेश शर्मा ने बताया कि इस विजिट से प्रशिक्षुओं को जंहा 132 /33/11 केवी सबस्टेशन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिली, वहीं उन्हें एक दूसरे को समझने में भी सहायता मिली। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की विजेट्स अन्य विभागों में करवाई जाएगी।
इस अवसर पर भ्रमण पर आए प्रशिक्षुओं में विशाल कुमार, सुमित कुमार, रोहित कुमार, अक्षय कुमार, अभिषेक बेदी, विवेक कुमार, भरत चौधरी, राहुल भुल्लर, शुभम कुमार, हितेश, विवेक कुमार, प्रेम, तुषार राणा, रितिक, रितिश कुमार और विवेक रत्ता ने संस्थान के इस प्रयास को सराहा और विजिट में प्राप्त जानकारियों को भविष्य के लिए उपयोगी बताया।