आवाज़ ए हिमाचल
नूरपुर, 22 अप्रैल। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने वीरवार को नूरपुर में निर्माणाधीन मातृ शिशु अस्पताल का दौरा किया व निर्माण कार्य का निरिक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन का निर्माण कार्य कर रही कंपनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की हिदायत दी।
इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज व नूरपुर अस्पताल के एमएस डॉ. सुशील शर्मा व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि जब केंद्र में जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री थे तब उनके नूरपुर दौरे के दौरान उन्होंने नूरपुर में मातृ शिशु अस्पताल मंजूर करने की मांग की थी जिसे जेपी नड्डा ने स्वीकार करके नूरपुर क्षेत्र को मातृ शिशु अस्पताल का तोहफा दिया था।
राकेश पठानिया ने कहा कि मातृ शिशु अस्पताल का जेपी नड्डा ने राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऑनलाइन शिलान्यास किया था लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन तक मुहैया नहीं करवा सकी थी जिस कारण मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण में देरी हुई है।
उन्होंने कहा कि नूरपुर में मातृ शिशु अस्पताल बनने से करीब पांच विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के सीएमओ को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं व इसका जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने का प्रयास करें ताकि जल्द से जल्द मातृ शिशु अस्पताल महिलाओं को समर्पित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।