आवाज़ ए हिमाचल
चंडीगढ़, 20 अप्रैल। वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट की दीवानगी में लोग मुंह मांगी कीमत खर्च करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला।
यहां रहनेवाले एक शख्स ने अपनी महज 71,000 रुपये कीमत वाली होंडा एक्टिवा स्कूटर के लिए एक वीआईपी नंबर प्लेट हासिल करने के लिए 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडवरटाइजिंग के पेशे से जुड़े 42 साल के बृज मोहन ने हाल ही में चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक नीलामी में फैंसी नंबर प्लेट हासिल की है। उन्होंने वाहन संख्या CH01-CJ-0001 को हासिल करने के लिए 15.44 लाख रुपये का भुगतान किया।
हालांकि, यह महंगी व्हीकल नंबर प्लेट उनके एक्टिवा स्कूटर पर हमेशा नहीं लगी रहेगी। मोहन ने बताया कि वह इसे भविष्य में अपनी कार के लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि शुरुआत में यह उनके स्कूटर पर दिखेगा। उन्होंने कहा, “मैं अपने एक्टिवा के लिए नंबर का इस्तेमाल करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा था। लेकिन आखिरकार, इसे मैं कार के लिए इस्तेमाल करूंगा।”
2012 में बिकी थी सबसे महंगी नंबर प्लेट
0001 नंबर प्लेट के लिए सबसे ज्यादा बोली 2012 में लगी थी, जब एक वाहन मालिक ने इसे CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपये में खरीदा था। यह नंबर उन्होंने अपनी S-class Mercedes Benz (एस-क्लास मर्सिडीज बेंज) कार के लिए खरीदी थी। इस कार कीमत नंबर प्लेट की कीमत से चार गुना ज्यादा थी।