आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 19 अप्रैल। कांगड़ा जिले के राजकीय मिडल स्कूल वैदी में ड्यूटी से गैर-हाजिर मिले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
अध्यापक के खिलाफ यह कार्रवाई शिक्षा विभाग के इंस्पैक्शन उपनिदेशक ने की है। अब शिक्षक को स्कूल से नदारद रहने के बारे में अपना पक्ष रखना होगा। इसके लिए शिक्षक को विभाग द्वारा कुछ दिन का समय दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग की मानें तो इस अवधि में अगर शिक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपनिदेशक इंस्पैक्शन विंग (शिक्षा) कांगड़ा प्रकाश चंद सुकेतिया की टीम द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है।
मंगलवार को टीम ने अन्य स्कूलों के उपरांत मिडल स्कूल वैदी का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि एक अध्यापक ने रजिस्टर में तो हाजिरी लगाई है लेकिन वह स्कूल में गैर-हाजिर पाया गया।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी पिछले 2 साल से बंद है। इस दौरान अध्यापक रजिस्टर पर ही हाजिरी लगा रहे हैं। इंस्पैक्शन विंग कांगड़ा (शिक्षा) के उपनिदेशक प्रकाश चंद सुकेतिया ने स्कूल में गैर-हाजिर पाए गए शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की पुष्टि की है।