आवाज़ ए हिमचाल
गगरेट (ऊना), 19 अप्रैल। संवाद सहयोगी। जिला ऊना के अम्ब ऊना सड़क मार्ग के पैरा गांव में एक कार की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे के करीब भैरा गांव में ऊना की तरफ से एक सफेद रंग की कार ने सड़क किनारे चलते हुए अन्य राज्य के कामगारों के बच्चे को टक्कर मार दी। कार चालक ने जैसे ही टक्कर मारी बच्चा उसी समय दम तोड़ गया, जबकि कार चालक ने अपनी गाड़ी वहां से भगा ली।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल: दिल का दौरा पड़ने से 10वीं कक्षा के छात्र की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति बहुत तेज थी और कार ने गलत दिशा में जाकर बच्चे को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बच्चे को टक्कर मारकर भागने वाले कि जल्द पता चला सके।
एसपी ऊना अर्जित सेन में मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।