आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
18 अप्रैल। बरमाना थाना के अंतर्गत आने वाले बैरी गाँव में रविवार देर रात को एक तेल चोर को पकड़ा गया है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश चन्देल ने बताया की वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है और उसके पास 3 बड़ी गाडियां हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को उनका टिप्पर (नंबर HP23B-4455) चालक हसंराज ने उनके मकान के सामने खड़ा किया था रात करीब 10:30 बजे जब वह खाना खाने के बाद बाहर सड़क की तरफ घूमने निकले तो उन्होंने देखा कि एक ट्राला जीप (PICK-UP) नबंर HP65A-0592 टिप्पर के पास खड़ी थी और इस जीप में मटर लोड थे।
उन्होंने देखा की एक व्यक्ति उनके टिप्पर के पास खड़ा है जिसे देखकर वह अपने टिप्पर के पास गए तो उन्होंने देखा कि टिप्पर की डीजल टंकी का ढक्कन खुला था तथा नीचे एक बड़ी कैनी करीब 40 लीटर की और टिप्पर से पाइप लगा कर तेल निकाला जा रहा था। उन्होंने फ़ौरन उस लड़के को पकड़ लिया तथा शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद कुछ लोग वहां आ गए और पुलिस को इसकी सुचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर आकर तेल चोर को पकड़ लिया। इस युवक की शिनाख्त जीप चालक सुरेश कुमार पुत्र दूनी चन्द , निवासी गांव सरकीधार, डाकघर रिवालसर, तहसील बल्ह , जिला मण्डी के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।