आवाज ए हिमाचल
16 अप्रैल।आईटीआई शाहपुर के मैदान में केसी स्पोर्ट्स द्वारा शाहपुर फुटबॉल अकादमी के सहयोग से स्वर्गीय खेम चौहान की याद में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल कप पर ओल्ड कांगड़ा ने कब्जा कर लिया।ओल्ड कांगड़ा की टीम ने रैत फुटबॉल क्लब को 2-0 से हरा कर जीत हासिल की।टूर्नामेंट में शाहपुर फुटबॉल अकादमी, शाहपुर फुटबॉल क्लब, रैत फुटबॉल क्लब, कांगड़ा फुटबॉल क्लब, ओल्ड कांगड़ा और न्यू कांगड़ा आदि पांच टीमों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में ऑल इंडिया मैच कमिश्नर तपिश थापा ने शिरकत की।हिमाचल फुटबॉल चीफ सिलेक्टर विजय शमशेर भंडारी,ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान,ग्राम पंचायत सिहंवा के प्रधान अजय बबली,ग्राम पंचायत हटली की उप प्रधान रीता,बागड़ू के प्रधान प्रकाश चौधरी, अजय पंकिल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पीआरओ अजय पंकिल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष उष्मा चौहान,39 मील व्यापर मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी,शाहपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।प्रतियोगिता के समापन पर आयोजकों ने मुख्यतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान तपिश थापा ने कहा सफल आयोजन के लिए शाहपुर फुटबॉल अकादमी को बधाई दी।उन्होंने कहा कि फुटबॉल में भी करियर बनाया जा सकता है,बशर्ते इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि जल्द ही फुटबॉल लीग शुरू की जाएगी।ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि जिला में जल्द ही बड़े स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शाहपुर फुटबॉल अकादमी आईटीआई,शाहपुर, चंबी,छतड़ी में फुटबॉल क्लब चला रहे है।इस मौके पर अनिल सैनी,अनिल चौधरी,कावेश चौहान,केवल शर्मा,पावेश सहित कई लोग मौजूद रहे