बिलासपुर के औहर में बनेगा 24 कमरों का होटल
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 15 अप्रैल। राज्य पर्यटन विकास निगम में विभिन्न श्रेणियों के 107 प्रशिक्षु समायोजित किए जाएंगे। चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले 201 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित किया जाएगा।
कुल्लू-मनाली-केलांग-जिस्पा सर्किट में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। ये फैसले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में निगम के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए हैं। बैठक में 50 आवेदकों को करुणामूलक आधार पर नियुक्ति देने का अनुमोदन किया गया है।
वित्त वर्ष 2022-23 का बजट भी अनुमोदित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावी विपणन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। निगम के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऑक्यूपेंसी विश्लेषण, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, होटलों व सेवाओं के प्रसार के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में निर्माणाधीन कीरतपुर-मनाली न्यू फोरलेन पर जिला बिलासपुर स्थित औहर में 24 कमरों का होटल बनाने को मंजूरी दी गई है। पर्यटन व्यवसाय को गति देने के लिए निगम के होटल कुंजम मनाली और शिमला के होटल होलीडे होम के लिए फ्रैश बीयर तैयार करने के लिए माइक्रो ब्रूअरी बनाने का फैसला लिया गया है।