आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
14 अप्रैल। उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि मार्कंडेय में दो वर्षो बाद बैसाखी मेले का का आगाज हुआ।
मेले के आगाज को एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ मेले का शुभारम्भ किया। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में सक्रांति के दिन ब्रह्म मुहर्त में स्नान किया जाता है, जिसके चलते बुधवार रात्री से ही श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया था। पूरी रात श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा।
श्रद्धालुओं ने पूरी रात महाऋषि मार्कंडेय की पावन धरती पर भजन कीर्तन किया और सुबह पवित्र स्नान किया। गुरुवार को दिन भर श्रद्धालुओं के आने-जाने का तांता लगा रहा और खबर लिखे जाने तक करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने महाऋषि मार्कंडेय का पवित्र स्नान कर लिया था।
गौरतलब है कि दो साल बाद इस मेले का आगाज हुआ। कोरोना के चलते महाऋषि मार्कंडेय मंदिर और स्नानागार सरकार ने बंद कर रखे थे और दो साल तक इस मेले का आयोजन नही हुआ था। अब तीसरे साल में जाकर इस मेले का जिला प्रशासन ने आयोजन किया।
मेले में श्रद्धालु हमीरपुर, मंडी, सोलन, शिमला, ऊना तथा पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से पहुंचे थे।
मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने लंगर की व्यवस्था भी की थी जिनमें केवलपूरी महाराज की तरफ से एक लंगर, एक लंगर घुमारवीं के श्रद्धालुओं द्वारा तथा एक अन्य लंगर रोपड़ पंजाब के श्रधालुओ द्वारा लगाया गया था। जिनमे बिलासपुरी धाम के साथ साथ मिठाईयां बांटी गई। इसके अलावा मन्दिर प्रशाशन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरायं में रहने की व्यवस्था की है।
मार्कंडेय मंदिर को जाने वाले रस्ते को प्रशासन ने गाडियों के लिए बंद कर दिया है और श्रद्धालुओं की गाडियों के लिए दो जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेले में 24 घंटे टीम तैनात हैं, इसके साथ ही एक एम्बुलेंस मेले में 24 घंटे अपनी सेवाए दे रही है। वहीँ पुलिस मेले में कानून व्यवस्था बनाए हुए है।
मेल एके बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी राकेश शर्मा ने बताया की यहां पर सदियों से बैशाखी के दिन ब्रह्म मुहर्त में स्नान किया जाता है। मान्यता के अनुसार महाऋषि मार्कंडेय को भोले बाबा से अमरतत्व का वरदान बैशाखी के ही दिन मिला था। जिस कारण इस दिन लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँच कर पवित्र स्नान करके महाऋषि मार्कंडेय जी की पूजा अर्चना करते हैं।
कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन मार्कंडेय स्नान करके यहाँ पर पूजा अर्चना करे उसे पूर्व जन्म के पापो से मुक्ति मिलती है और बहुत बड़े पुन्य की प्राप्ति होती है।
मेले के शुभारम्भ पर मार्कंडेय पंचायत प्रधान कमल ठाकुर, उप प्रधान देव राज शर्मा बीडीसी सदस्य विनोद कस्यप, पूर्व बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा, सदाराम ठाकुर, बाबूराम ठाकुर, रतन लाल, जगदीश , परसराम ठाकुर व रूप सिंह आदि शामिल थे।