बच्चों के मानसिक व शारीरिक दबाव दूर करने के लिए कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर कृतसंकल्प : अश्वनी धीमान
आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
शाहपुर, 14 अप्रैल। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्थापित सब सेंटर काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में 10 से 19 वर्ष के बीच छात्र एवं छात्राओं का क्रिकेट ट्रायल लिए गए, जिसमें 40 बच्चों का चयन किया गया। इन बच्चों को उक्त स्कूल द्वारा बुलाए गए कोचों से क्रिकेट के गुर सिखाए जाएंगे। इससे पूर्व गत वर्ष हुए ट्रायल में 44 बच्चों का चयन हुआ था जिनमें से 3 बच्चों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हो चुका है।
कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अश्विनी धीमान ने बताया की स्कूल के जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है वही स्कूल शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के लिए विदेशी मूल के शिक्षकों को भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर बच्चों को क्रिकेट के साथ-साथ बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबाल, लॉन टेनिस, घुड़सवारी आदि जैसे खेलो के लिए भी बच्चों को तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये क्रिकेट अकादमी एक साल से चल रही है। बीते वर्ष अकादमी के वंश, सूर्यांश और रोमिर का चयन जिला स्तर के लिए हुआ था। इस समय अकादमी में 38 बच्चे हैं, जिनमे 4 लडकियां भी हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल का नया सेशन शुरूहुआ है। इसमें क्रिकेट के साथ साथ लॉन् टेनिस, जिम्नास्टिक, हॉर्स राइडिंग, एडवेंचर सपोर्ट की शुरुआत भी करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज के युग में बच्चों के ऊपर अधिक मानसिक दबाब है। उस दबाब को दूर करने के लिए कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल कृतसंकल्प है, ताकि बच्चों का शारीरिक और बोद्धिक विकास हो सके।
उन्होंने बताया की स्कूल में नर्सरी केजी एलकेजी आदि की कक्षाओं को पूरी तरह एसी रूम में शुरू किया जाएगा इसके साथ ही बच्चों को अलग से बॉक्स बनाए जाएंगे जहां उनका उनके पहनने के एक एक जोड़ी कपड़े स्कूल में भी रखे जाएंगे इसके साथ ही नन्हे मुन्नो के लिए बेड की बिस्तर की व्यवस्था भी की गई है जहां बच्चे आराम फरमा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यह विद्यालय हिन्दोस्तान स्कॉट एंड गाइड प्रदेश में पहला स्कूल पंजीकृत हुआ है। स्कूल में उच्चकोटि की शिक्षा देने के लिए देश और विदेश की योग्य अध्यापिकाएं भी हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल का नया सेशन शुरू हुआ है, इसमें क्रिकेट के साथ-साथ लॉन् टेनिस ,जिम्नास्टिक ,हॉर्स
राइडिंग , एडवेंचर सपोर्ट की शुरुआत भी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी सेक्शन में बच्चो के बोद्धिक
विकास के लिए हर सुविधा भी दे रहे है। वहीँ यह विद्यालय हिन्दोस्तान स्कॉट एंड गाइड प्रदेश में पहला स्कूल पंजीकृत हुआ है। स्कूल में उच्चकोटि की शिक्षा देने के लिए देश और विदेश की योग्य अध्यापिकाएं भी हैं।
अश्वनी धीमान ने बताया कि स्कूल प्रबंधन में अच्छे विद्वान् लोग जुड़े हैं, जो विद्यालय की उन्नति के लिए कृतसंकल्प हैं। इस अवसर पर स्कूल का अन्य सटाफ भी मौजूद था।