आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 14 अप्रैल। शाहपुर के छोटे से गांव चुड़था की बेटी कृति गोस्वामी इन दिनों कराटे में खूब नाम कमा रही है। कृति ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर समेत 2 मेडल जीत कर अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है।
कृति ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कमाते वर्ग में सिल्वर व काता वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। कृति समाजसेवी अभिषेक ठाकुर द्वारा शाहपुर में चलाई जा रही निःशुल्क कराटे अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है।
कृति की मेहनत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कराटे के अभ्यास के लिए वे चुड़था से रोजाना शाहपुर आती है। कृति ने इससे पहले नवांशहर पंजाब में आयोजित शहीद भगत सिंह ओपन कराटे चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। कृति माउंट कार्मल स्कूल गगल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। कृति के पिता राजेश गोस्वामी अध्यापक हैं, जबकि माता सपना गोस्वामी गृहणी है।
मेडल लेकर वापस पहुंचने पर अकादमी के संचालक अभिषेक ठाकुर व कोच रिंकू ने कृति का स्वागत किया तथा उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
यहां बता दे कि शाहपुर में चल रही निःशुल्क कराटे अकादमी में इंटरनेशनल खिलाड़ी रिंकू बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। रिंकू कई देशों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं तथा गोल्डमेडलिस्ट हैं। रिंकू कराटे में ब्लेक बेल्ट फ़ॉर डन है। कृति ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता, पिता, कोच रिंकू व अभिषेक ठाकुर को दिया है।