शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी  

Spread the love

सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 जवान शहीद 

आवाज़ ए हिमाचल

जम्मू, 14 अप्रैल। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के बदीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 2आतंकियों को ढेर कर दिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शोपियां के जैनपोरा इलाके के समीप स्थित बदीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। हालांकि अभी तक कितने आतंकियों छिपे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन अनुमान है कि दो से तीन के करीब आतंकी एक जगह पर छिपे हैं।

इसी बीच सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान संभव नहीं हो पाई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

शोपियां में जारी मुठभेड़ में आतंकियों के खात्मे के लिए जा रहा सैन्य कर्मियों से भरा वाहन बीच रास्ते में पलट गया। इससे वाहन में सवार दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इससे पहले दोनों घायल जवानों को शोपियां अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां सीएमओ अरशद अहमद टाक ने इन्हें मृत लाया घोषित किया। इनकी पहचान हवलदार राम अवतार और सिपाही पवन गौतम के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *