वन मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर व बदूही में डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं का किया अनावरण, की कई घोषणाएं

Spread the love

बोले- बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को दी मजबूत नींव

आवाज़ ए हिमाचल
 
नूरपुर 14 अप्रैल। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बुजुर्गों के साथ आज वीरवार को बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय मिनी सचिवालय के प्रांगण तथा बदूही पंचायत में उनकी प्रतिमाओं का अनावरण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर प्रदेश एससी-एसटी विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

वन मंत्री ने डॉ अंबेडकर को नमन किया और समाज के वंचित वर्ग के लिए उनके संघर्ष को सलाम किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को एक मजबूत नींव दी है, ताकि देश अपनी लोकतांत्रिक विरासत को मजबूत करते हुए आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि  समाज के वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने में उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिसाल बना रहेगा।
उन्होंने युवाओं से बाबासाहेब के जीवन और विचारों से सीख लेकर उनके उच्च आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

श्री पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य गत सवा चार वर्षों के दौरान उनके द्वारा करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वे नूरपुर को खेल नगरी के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में भव्य इंडोर स्टेडियम तथा पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके।

इस मौके पर वन मंत्री ने पांच पंचायतों की 350 महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये।

उन्होंने बताया कि ज़िला में पिछले चार वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 67 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं, जिनमें से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 5500 गैस कनेक्शन महिलाओं को वितरित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रतिवर्ष मुफ्त में मिलने वाले दो रसोई गैस सिलिंडर की जगह अब तीन गैस सिलिंडर दिए जाने का प्रावधान किया गया है ।

इससे पहले, बदूही पहुंचने पर वन मंत्री को पगड़ी पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वन मंत्री ने बदूही में अंबेडकर भवन बनाने के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, जिला परिषद जगदीश बग्गा, अर्पणा देवी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, महासचिव जोगिंदर सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश काका, एनजीओ नूरपुर के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा, बदूही पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी, उप प्रधान राजेश चिब सहित नगर पार्षद, बीडीसी और पंचायतों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *