आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर, 14 अप्रैल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में नए सत्र से युवक भी ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण ले सकेंगे। पहले युवतियों के लिए ही यह सुविधा थी। सैलून के माध्यम से बेरोजगार युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़कर आजीविका कमा सकते हैं।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 से आईटीआई हमीरपुर में ब्यूटीशियन समेत 5 विभिन्न ट्रेडों के लिए आवेदन शुरू किए जा रहे हैं। नए सत्र से आईटीआई में लड़कों के लिए सभी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में 50 फीसदी सीटें होंगी।
पहले लड़के इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक्स ट्रेड में ही प्रशिक्षण ले सकते थे। इससे आईटीआई हमीरपुर में लड़कों की संख्या बहुत कम थी। सत्र 2021-22 में आईटीआई में 16 युवक, जबकि 119 युवतियां विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण ले रही हैं। लड़के सभी कोर्सों में सीटें बराबर करने की मांग कर रहे थे। आईटीआई प्रधानाचार्य ने युवाओं को आगामी सत्र में सभी ट्रेड में एक सामान आवेदन करने की सुविधा दी है।
उन्होंने कहा कि सत्र 2022-23 में इलेक्ट्रानिक मेकेनिक्स ट्रेड के लिए 24 सीटें, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (ब्यूटीशियन) में 48, सिलाई तकनीक के लिए 40, एंब्रॉयडरी के 20, फैशन डिजाइनिंग की 40 सीटें निर्धारित की गई हैं। पहले लड़के एक ही ट्रेड में प्रशिक्षण ले सकते थे, लेकिन इस सत्र में लड़कियों के साथ अन्य कोर्सों में प्रशिक्षण लेने का भी मौका मिलेगा।
आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। मई में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। नए सत्र में इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी ट्रेड में आवेदन कर सकेंगे। अगस्त से कक्षाएं सुचारु होंगी।