आवाज ए हिमाचल
13 अप्रैल।मौत पर किसी का बस नहीं होता है,मौत कभी भी किसी भी रूप में आ जाती है।बुधवार सुबह सल्ली में मौत ऐसे ही एक बहाना बन कर आई और शाहपुर के रुलेहड़ निवासी विवेक को अपने साथ ले गई।कल रात तक जो विवेक अपने दोस्तों के साथ नोहली में शादी का लुफ्त उठा रहे थे,आज उसी विवेक को अंतिम विदाई देने सैंकडों लोग पहुंचे थे।दरअसल सल्ली हादसे में लोक गायक अजय वशिष्ठ के साथ बोह के रुलहेड निवासी विवेक की भी मौत हो गई है।
बड़ी बात यह है कि विवेक की नोहली में कोई रिश्तेदारी नही है वे अपने दोस्त अजय के साथ लोड़क लेकर गए थे।विवेक चंबा ज़िला के धुलारा में मिठाई की दुकान चलाते थे तथा वहीं अजय के साथ उनकी जान पहचान हुई थी।बाद में यह जान पहचान दोस्ती में बदल गई थी।अजय के ससुराल बोह के सपेड़ा में है,इसलिए उनका अक्सर बोह आना- जाना लगा रहता था तथा मंगलवार को भी वे अजय के कहने पर नोहली में एक कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हो गए थे।
नोहली में अजय की सास के मायके है तथा वहां रिस्ते में मामा की शादी थी।मंगलवार शाम को वे अपने ससुराल पक्ष के साथ लोड़क लेकर नोहली गए थे।इस दौरान वे अपने दोस्त विवेक व बृज व संदीप को अपने साथ ले गए थे।रात भर सभी दोस्तों ने खूब एंजॉय किया था तथा बुधवार सबब ही वे सभी नोहली से वापस लौट आए थे कि कनोल के पास उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी।इस दौरान विवेक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अजय ने टांडा में दम तोड़ा।बताया जा रहा है कि दोनों घायलों बृज व संदीप को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया है।विवेक के निधन की खबर लगते ही पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया है।शाम के समय उनकी देह का अंतिम संस्कार कर दिया।वे अपने पीछे छोटी बच्ची को छोड़कर गए है।उनके निधन की खबर लगते ही पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पूरा क्षेत्र चिंखो पुकार से गूंज उठा है।