आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 12 अप्रैल। जिला मुख्यालय के करीब 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 तलोगी के पास बाइक स्किड होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू इलाज के लिए पहुंचाया गया।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय निवासी दिगंबर सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 3 में तलोगी बाइक स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है जबकि दूसरे व्यक्ति के बाएं पैर में गंभीर चोट आने से घायल हुआ है। मृतक की पहचान शुभम कडीगचा निवासी के रूप में हुई है जबकि सोनू निवासी चलाह इस हादसे में घायल हुआ है।
राणा ने बताया कि हादसे के बाद लोग सड़क पर तमाशा देख रहे थे इस मुशकिल घड़ी में किसी व्यक्ति ने उनकी सहायता नहीं की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय लोगों को संजीदगी दिखानी चाहिए ऐसे में उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी जिसके बाद 108 एंबुलेंस में घायल को बिठाकर क्षेत्रीय स्थल कुल्लू के लिए एंबुलेंस में रवाना किया।