हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 20 आईएएस व 8 एचएएस अफसरों का तबादला 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

शिमला, 12 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों व 8 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा अब स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेवारी भी संभालेंगे। उन्हें कर एवं आबकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी दिया गया है।

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने वाले सचिव अमिताभ अवस्थी से उक्त विभाग लेकर बागवानी के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग दिया गया है। प्रधान सचिव शिक्षा डॉ. रजनीश से तकनीकी शिक्षा विभाग लेकर वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। प्रधान सचिव भरत खेड़ा को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) दिया गया। इसके अलावा उनके पास गृह एवं विजिलेंस, जीएडी, एसएडी, सैनिक कल्याण और संसदीय मामले विभाग का कार्यभार भी रहेगा। आईएफएस राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा विनोद कुमार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। निशा सिंह से वन विभाग वापस ले लिया गया है। उनके पास अब ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, प्रशासनिक सुधार विभाग रहेगा।

प्रधान सचिव डॉ. रजनीश से तकनीकी शिक्षा विभाग वापस ले लिया है। जेएम पठानिया को राज्य बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक एवं वित्त का कार्यभार दिया गया है। सुदेश मोक्टा को एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक के अलावा विशेष सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन का कार्यभार दिया गया। ललित जैन को निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीक विभाग बनाया गया है। इनके पास स्टेट काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट के सदस्य सचिव का कार्यभार भी रहेगा। हरिकेश मीना को निदेशक ऊर्जा के अलावा प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। देवेश कुमार से प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ले लिया है। राजेश्वर गोयल को खाद्य आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। मनमोहन शर्मा अब शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ और प्रबंध निदेशक का कार्यभार देखेंगे।

इनके पास शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। हिम ऊर्जा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपाली ठाकुर को शहरी विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया। रीमा कश्यप को हिमाचल एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इनके पास हिमाचल एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। अनुराग चंद्र को प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। राहुल कुमार को हिम ऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोनाक्षी सिंह तोमर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालेंगी। इनके पास महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। गंधर्व राठौर एडीसी कांगड़ा, मनीष कुमार एडीसी सिरमौर और अजय यादव रेजीडेंट कमिश्नर पांगी के पद पर नियुक्त किए गए।

एचएएस अधिकारी हरि सिंह राणा मंडी नगर निगम के नए आयुक्त होंगे। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने आठ एचएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। चार एचएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।कार्मिक विभाग से जारी आदेशों के तहत सोनिया ठाकुर को राज्य सूचना आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है। बलवान चंद को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में रजिस्ट्रार का जिम्मा सौंपा गया है। विजय कुमार को चंबा मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त निदेशक, विनय कुमार को अतिरिक्त सचिव शहरी विकास एवं टीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है। निशांत ठाकुर को जिला पर्यटन अधिकारी चंबा, रविंद्र नाथ शर्मा को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन और विवेक शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सोलन के पद पर तैनाती दी गई है। एचएएस पूजा चौहान को एसी टू डीसी कांगड़ा, डॉ. प्रियंका चंद्रा को संयुक्त निदेशक नाहन मेडिकल कॉलेज, गिरीश सकलानी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग और तहसीलदार अंब को उपमंडल अधिकारी अंब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *