आवाज़ ए हिमाचल
खज्जियार (चंबा), 12 अप्रैल। चंबा-जोत मार्ग पर साउ नाले के पास कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार (24) पुत्र रांझा राम निवासी गांव जीणा डाकघर भराड़ी तहसील होली के रूप में हुई है।
युवक बद्दी की निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था। सोमवार को वह कार में बद्दी से चंबा आ रहा था कि शाम साढ़े पांच बजे साउ नाले के पास अचानक उसकी कार अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि वह कार पर नियंत्रण कर पाता, कार सड़क से नीचे करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में पत्थरों के बीच टकराते हुए कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
कार को खाई में गिरता देख आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। गहरी खाई में उतर कर स्थानीय लोगों ने युवक के शव को निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। यहां पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।
डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।