आवाज ए हिमाचल
11 अप्रैल।राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह 15 अप्रैल को चंबा के चौगान मैदान में होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ स्पीकर विपिन परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया भी समारोह में विशेष रूप से मौजूद होंगे। अन्य जिलों के कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। इनमें ज्यादातर मंत्रियों की उन्हीं के जिलों में ड्यूटी लगाई गई है। ये इन समारोहों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे।जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, मंडी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के केलांग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सिरमौर के नाहन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
किन्नौर के रिकांगपिओ में उपाध्यक्ष हंसराज समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वह अपने गृह जिला चंबा में नहीं होंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के लिए कोरोना काल के बाद पहली बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा आ रहे हैं। सीएम के चंबा दौरे को लेकर सरकार से असंतुष्ट चल रहे कर्मचारी वर्ग, आटसोर्स कर्मियों, पेंशनभोगियों सहित लोगों को हिमाचल दिवस पर बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद जग गई है। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।