आवाज ए हिमाचल
11 मार्च।पंचायत समिति रैत के पूर्व अध्यक्ष राणा ओंकार सिंह के छोटे भाई समाजसेवी अवतार सिंह राणा की देह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गई।इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं संग सैंकड़ों लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।अवतार राणा की देह को उनके सपुत्र विराट राणा ने मुखाग्नि दी।उनकी अंतिम यात्रा में शामिल सैंकडों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
अवतार राणा स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए थे तथा मिलनसार व मृदभाषी होने के चलते उनका एक अलग व्यक्तित्व था तथा यही कारण रहा कि उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे।अवतार राणा की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रश्म राणा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंचम कटोच व पूर्व सह सचिव करनैल सिंह ने अवतार सिंह राणा के निधन पर दुःख प्रकट किया है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने यहां संयुक्त बयान में कहा कि अवतार सिंह राणा एक नेकदिल,ईमानदार व मिलनसार व्यक्ति थे।वे स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए थे तथा उन्होंने संघ के भिन्न-भिन्न पदों पर रहकर अपना योगदान दिया है।संघ हमेशा उनका ऋणी रहेगा तथा उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती।उन्होंने उनके परिवार के प्रति अपनी सम्वेदनाएं प्रकट की है।
उधर,समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी,ब्रिगेडियर पवन चौधरी,कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया,कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिव कुमार उपमन्यु के सपुत्र राजीव उपमन्यु,आप नेता अभिषेक ठाकुर,कांग्रेस नेता जितेंद्र गुलेरिया,कर्ण परमार,भाजपा युवा मोर्चा के कांगड़ा ज़िला के अध्यक्ष प्रणव शर्मा सहित कई लोगों ने अवतार राणा के निधन पर दुख प्रकट किया।