आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन( बड़ा)
8 दिसम्बर: कोविड 19 के चलते नादौन पुलिस ने उपमंडल नादौन में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर शिकंजा पूर्ण रूप से कस दिया है ।
पुलिस पूरा दिन उपमंडल के हर कस्बे में अपनी गश्त लगा रही है और यदि कोई बिना मास्क घूमता हुआ दिखाई देता है तो उसे प्रदेश सरकार की जारी एसओपी के तहत चालान भुगतना पड़ता है । इस अभियान के तहत पुलिस ने आज बड़ा, लाहड़, रैल, रंगस एवं अन्य कई क्षेत्रों में नाके लगाए तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों के चलान काटे ।
आवाज ए हिमाचल द्वारा प्राप्त थाना नादौन से जानकारी के अनुसार जब से कोरोना महामारी फैली है पुलिस ने अब तक 250 के लगभग चलान बिना मास्क घूमने बाले लोगों के काटे है ।
थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क घूमता हुआ मिल जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्यबाही अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने सभी लोगों से आग्रह है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण रूप से पालन करें ।