आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
10 अप्रैल।बिलासपुर के लुहणु क्रिकेट परिसर में रविवार को हिमाचल प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्यतः जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला साईकलिंग संघ, व्यास रक्तदाता समिति, जिला पत्रकार संघ, देव भूमि बिलासपुर, कहलूर विकास सेवा संस्थान, विरासत ए कहलूर संस्था बिलासपुर ने अपना अहम रोल अदा किया। इस दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन क्रिकेट मैदान के पेवेलियन में किया गया।
जिसमें करीब तीस से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया तथा प्रो. प्रेम कुमार धूमल की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर विशाल जगोता ने बताया कि बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का जन्मदिन एक उत्सव की तरह मनाया गया। जिसके तहत नगर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए तथा युवाओं को रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर मुख्यालय स्थित अस्पताल, झंडूता, बरठीं, घुमारवीं आदि स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों में फल वितरित किए गए। विशाल जगोता ने कहा कि इसी कड़ी में दयोली घागस में स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में वहां रहने वाले बुजुर्गों के लिए दोपहर का भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रक्तदान एक़ित्रत करने के लिए जिला अस्पताल से आई टीम की अगवाई कर रही डा. ईशु मेहता ने युवाओं और खिलाड़ियों को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए इससे शरीर, मन संतुलित रहता है। इस टीम में स्टाफ नर्स सन्तोष पाठक, सीनियर लैब टेक्नीशियन श्याम लाल बंसल, कमल किशोर महाजन, सोहन लाल, मनोज ठाकुर, श्याम लाल, आयोजन समिति विशाल जगोता, जितेंद ठाकुर, कर्ण चन्देल, अनिरुद्ध शर्मा, करप्रीत, रशिम महाजन, सुरेंद्र गुप्ता, कर्ण, सूर्या, पियूष, अभय, आसिफ आदि मौजूद थे।
इन युवाओं ने किया रक्तदान
जरनैल सिंह, जितेंद्र ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, अमित शर्मा, अजय कुमार, सुशील पुंडीर, विजय सोनी, सौरभ पटियाल, गौरव, विक्रांत, साहिल, नरेश, विवेक, मुकेश, करप्रीत, सुनील, संजय सैनी, सन्नी, नितिन, अश्विन, अभय, पीयूष, आसिफ ने रक्तदान किया।