आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
9 अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाहड के 15 होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग लेपटॉप प्रदान करेगा। पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ० रमेश जसवाल ने प्रेस को जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों में कक्षा 10+2 के 12 व मैट्रिक के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा मैट्रिक की ओर से अंजना शर्मा, आस्था और किरण बाला तथा 10+2 की ओर से आंचल शर्मा, शिवानी देवी,रचना कुमारी, अनीशा, ज्योति शर्मा, महिमा कुमारी, मनीष जमवाल, दीक्षा कुमारी, प्रतिभा सिंह, अंकिता कुमारी, अभिनंदन और कोमल कश्यप लेपटॉप पाने वालों में सम्मिलित होंगे।
प्रधानाचार्य ने इसके लिए विद्यार्थियों, अध्यापकों-प्राध्यापकों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन समिति व ग्रामवासियों को बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल व ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रशेखर ने भी इस अवसर पर मेधावियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।