अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने 101 यूनिट रक्तदान एकत्र कर बनाया रिकॉर्ड

Spread the love

पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ,  युवा वर्ग आया आगे

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन।

 8 अप्रैल। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी (क्योरटेक ग्रुप ) की ओर से शुक्रवार को स्व. अमित सिंगला के जन्मदिवस पर 22 वां भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस भव्य शिविर का शुभारंभ दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने किया।  इस अवसर पर 101 लोगों, जिनमें स्थानीय उद्योगपति व विभिन्न युवा संगठन के युवकों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

राम कुमार चौधरी को इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान सुमित सिंगला ने सम्मानित किया। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीबीएन क्षेत्र में सामाजिक और विकास कार्यों में लगी है।

सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ ट्राइसिटी में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए संस्था ने 22 वां रक्तदान शिविर आयोजित करवाया। इस शिविर में स्थानीय उद्योगपति वर्ग, युवा वर्ग व कर्मचारी वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमें स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सुमित सिंगला ने सभी रक्तदानियों को आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई महादान नहीं है कियोंकि रक्त का कोई विकलप नहीं है। इस शिविर में पंजाब, हरयाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रक्तदानी हिस्सा लेने पहुंचे। सोसाइटी के प्रधान सुमित सिंगला ने बताया कि इस शिविर में युवा कई रक्तदानी इस प्रकार के भी थे जिन्होंने 11वीं बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर दून मंडल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, महेश कौशल, डॉ श्रीकांत, सतीश बंसल, हिमाचल प्रदेश एनयूजे के प्रधान रनेश राणा, शांति स्वरूप, कपिल, शर्मा, रूप किशोर,कुलबीर आर्य अनिल आर्य समाज इत्यादि उपस्थित थे।

 

इस मौके पर संजीव कुंडलास, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।शिविर में रक्तदान करने वाले महादानी : जसविंदर सिंह, शोभित, राजिंदर कुमार, कृष्ण, प्रिंस कुमार , जयपाल, पिंटू, हरजीत सिंह, रिंकू कुमार, नीरज, हरीश, गुरजेश, मंगली लाल, विशाल, ऋतिक, अजित कुमार, आशीष , निहार, रामेश्वर, लवण कुमार,  जय सिंह, सत्य पाल, गुरदीप सिंह, बंटी, चन्दन कुमार, राकेश सिंह, योगेश, संजीव कुमार, मनोज, बलविंदर, सुरजीत, प्रदीप, यश, रविंदर, अनुरोध, सुनील कुमार, विनोद कुमार, होशियार सिंह, गुरमुख सिंह, रामेश्वर, विशाल, गोल्डी, , जितेंदर, जगजीवन, बेअंत सिंह, मुकेश, विजय, पवन, विजय कुमार आनंद, संदीप कुमार, बलवंत, राजकुमार, हिमांशु, भूपिंदर, , अमित, दर्शन, अखिल प्रयांशुल, अमर चाँद, गुरजीत सिंह, सुभाष, सुखदेव सिंह, अशोक, टशन, रोहित, संजीव, महेश, वीरेंदर, रविंदर, प्रीतम उपाध्याय, राहुल, शुशील कुमार, अक्षय, संदीप, सुनील, वीरेंदर सिंह, गणेश सिंह, अतुल , अजय, बलदेव सिंह, आकाश, जयवीर, देवेंदर सिंह, भूपिंदर, सुरेश, मनप्रीत, अरविंद शर्मा, भुवनेश, नागु राम, मनोज, गौरव , संदीप कुमार, नित्यानंद, मुकुल शर्मा, अनिल, विनोद, पवन कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *