बिलासपुर: हिम्मर लुरहाणी व लुरहाड़-बजौरा में खोली जाएगी उचित मुल्य की दुकानें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।

8 अप्रैल। जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर व्रिजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कमेटी के तहत जिला बिलासपुर के विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत छत के गांव हिम्मर लुरहाणी (वार्ड न0-4) व विकासखण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत नखलेडा के गांव लुरहाड़-बजौरा (वार्ड न0-3), जिला बिलासपुर हि0प्र0 में नई उचित मूल्य की दुकानें जनहित में खोली जानी प्रस्तावित है, जिसके लिए इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पोर्टल के अनुसार समस्त आवश्यक दस्तावेज सहित 30 अप्रैल 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आवेदक को दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र व सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो, बी0पी0एल0/ ओ0बी0सी0/ एस0सी0/ एस0टी0/भूतपुर्वक सैनिक के पी0पी0ओ0/बेरोजगारी प्रमाण पत्र व साईट मैप के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा सार्वजनिक संस्थान/निकायों के पंजीकरण सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजो सहित प्रस्तुत करने होगे। जबकि उचित मुल्य की दुकानों के आबंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थान/निकायों को वरीयता क्रमशः ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समुह, सहाकारी सभा, तथा महिलाओं के समुह को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि  दुसरी प्राथमिकता, कम्रशः एकल महिला/विधवा/शारीरिक विकलांग/भूतपूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोजगार जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकारी पर नहीं है को दी जाएगी। जबकि हि.प्र. राज्य नागरिक आपुर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *