आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
07 अप्रैल ।राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागोरी ग्रामीण ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से रैत में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पोषण किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विकास खंड रैत के तहत गोपाल होटल चम्बी में आयोजित हुआ।इस दौरान रैत खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।जबकि ग्राम पंचायत नेरटी,बंडी, बागडू, रेहलू, रैत, बसनूर और लदवाडा के प्रधान उप प्रधान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में 233 लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की,जिनमे से 192 लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की गई,जिसमें धात्री, गर्भवती महिलाएं, कुपोषित बच्चे,किशोरियां, एकल महिलाएं, दिव्यांग व गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग शामिल रहे। पोषण किट में लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रखें सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने आजकल के बच्चों में जो कुपोषण के कारण हैं, उसके बारे में चर्चा की तथा विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में जागोरी टीम की चंद्रकांता, सदु, श्रेष्ठा , ज्योति ,रवीना, पूजा आदि सदस्यों ने भाग लिया।