आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 7 अप्रैल। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर सीएम ने शिमला में प्रतिक्रिया दी।
सचिवालय के मुख्य द्वार पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बयान को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की मंडी में रैली पूरी तरह से फ्लाप रही है। सेरी मंच और बाजार के आसपास तीन-चार हजार लोग सामान्य तौर पर नजर आते हैं और घूमते रहते हैं। लेकिन इस रैली में लोगों की भीड़ नदारद रही।
उन्होंने कहा कि इससे अधिक भीड़ तो पिछले कल सराज विधानसभा क्षेत्र में हुए उनके कार्यक्रमों में थी और आज सुंदरनगर में भी इससे अधिक भीड़ रही। जयराम ठाकुर ने पलटकर मनीष सिसोदिया से पूछा कि मैं मुख्यमंत्री रहूं या न रहूं, इससे उन्हें क्या लाभ होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीधे शिखर भवन में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चले गए।
गौर रहे कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक पत्रकार वार्ता कर दावा किया है कि अगले कुछ महीनों में भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर उनके स्थान पर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जयराम ठाकुर पूरी तरह से नाकाम हो चुके हैं।