आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू , 7 अप्रैल। बीएसएफ ने जम्मू के अखनूर क्षेत्र में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के मंसूबों को नाकाम किया है। जवानों ने एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि हथियारों की तस्करी को लेकर खुफिया सूचना पर कार्य करते हुए एक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने एक बैग देखा, जिसमें एक एके 47 राइफल, 20 एके 47 आरडी, 2 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल (मेड इन पिस्टल), 40 पिस्टल आरडी और 4 पिस्टल मिलीं। जवानों ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है।
बीएसएफ के जम्मू के डीआईजी/पीएसओ एस के सिंह ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों को जब्त कर लिया है। एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान हर समय हाई अलर्ट पर हैं। वे अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।