आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 7 अप्रैल। लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बबीता ओबरॉय के नेतृत्व में लाडली फाउंडेशन जिला कांगडा के पदाधिकारियों ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान को हिमाचली टोपी एवं शाल से सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला कांगडा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई । लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान से मांग की कि जिला कांगडा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाए। पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला को विकसित एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी पार्क और नेहरू पार्क धर्मशाला कोतवाली बाजार के बाहर तथा अन्य सभी पर्यटक को आकर्षित करने वाली जगहों पर आई लव धर्मशाला का प्रोमो लोगो लगाया जाए। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से उभारने की अपार संभावनाएं हैं।
इस मौके पर लाडली फाउंडेशन की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष शैलजा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।