आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 6 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सात अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी है। वहीं, यूजी डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल फिर से तय कर अधिसूचित किया जाएगा। प्रथम और द्वितीय वर्ष की यह पहली परीक्षा है, जिसे स्थगित किया गया है।
यूजी डिग्री कोर्स की 31 मार्च को फाइनल डेटशीट जारी की गई थी। जिसमे तीनों वर्ष के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रदेश भर में स्थापित किए गए 157 केंद्रों में अपीयर होने थे। प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के स्थगित होने और फिर से शेड्यूल तय किए जाने से विद्यार्थियों को अब मई माह अंत और जून तक इंतजार करना पड़ सकता है।
उधर, विश्वविद्यालय पीजी के बाद पहली बार यूजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं की हर विषय की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू करेगा। ऑनलाइन हाजिरी का प्रदेश भर के करीब 138 कॉलेज सफल ट्रायल कर चुके हैं।
विवि ने पहले ही साफ किया था कि यूजी के छात्र की कॉलेजों से सीसीए अपलोड न होने और पात्रता की अन्य शर्तों को पूरा करने के बाद ही रोलनंबर जनरेट होगा। विवि ने हर परीक्षा की ऑनलाइन हाजिरी को अनिवार्य कर दिया था। कॉलेज प्राचार्यों को ऑनलाइन हर विषय की परीक्षा की हाजिरी से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं।