आवाज़ ए हिमाचल
चंबा, 5 अप्रैल। जिला चंबा में 1 व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस थाना भरमौर में उक्त मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब पौने 10 बजे बलौठ पंचायत के पूर्व प्रधान रत्न चंद ने पुलिस चौकी गैहरा को दूरभाष के माध्यम से इस घटना के बारे में बताया। पूर्व प्रधान ने कहा कि 63 वर्षीय गोपी राम पुत्र मचलू निवासी गांव छनाणू डाकघर खुंदेल उपतहसील धरवाला की द्रंगोट के पास ढांक से गिरकर कर बुरी तरह से घायल हो गया।
ये भी पढ़े:- जलशक्ति विभाग की नई पहल: पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
घायल गोपी राम को उपचार के लिए चंबा लाया जा रहा था तो बटोट के पास उसने दम तोड़ दिया। इस सूचना के मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। डीएसपी चंबा ने बताया कि जांच करने पर यह पाया कि गोपी राम जब अपनी भेंडों को चरा रहा था तो उसका पांव फिसल गया जिस कारण वह ढांक से नीचे जा गिरा।
इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। शव को सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जहां इस प्रक्रिया के पूरा होने पर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।