आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
07 दिसम्बर।कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सिरमौर ज़िला कांग्रेस कमेटी के साथ वर्चुअल बैठक की।इस दौरान उन्होंने जिला प्रभारी,प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव को निर्देश दिए कि वे वह आगामी नगर निकाय व जिला परिषद चुनावों को लिए प्रत्याशियों के चयन को ज़िला कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श से एक कमेटी का गठन करें,जिससे इन चुनावों में कांग्रेस को जीत के साथ मजबूती मिल सकें।
राठौर ने जिला कांग्रेस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि नाहन नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस ने सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का पैनल बना लिया है।उन्होंने कहा कि हालांकि अभी चुनाव रोस्टर आना बाकी है पर पार्टी की एकजुटता व सर्वमान्य राय से यहां कांग्रेस की जीत पक्की है।राठौर ने कहा कि बूथ कमेटियों का गठन जल्द कर लिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों में कम से कम पांच या सात सदस्य जिनमें आज महिला, एक युवा व एक अनुसूचित जाति से हो पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता लिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारा बूथ जितना मजबूत होगा उतने ही हम मजबूत होंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सबको एक साथ चलना है और इस कोविड काल में जिस प्रकार पार्टी ने एकजुटता से लोगों की सेवा की है,उसे आगे भी जारी रखना है।आज की इस बैठक में जिला सिरमौर कांग्रेस के प्रभारी,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ कैलाश पराशर,प्रदेश कांग्रेस महासचिव विधायक मोहन लाल ब्राक्टा,विधानसभा प्रभारी दलीप चौहान, यशपाल तनाईक, राजकुमार नीटू,चंद्र मोहन,धर्मपाल ठाकुर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम शर्मा, तपेद्र चौहान, ज्ञानचंद,अश्विनी शर्मा,बेलीराम शर्मा,ने बैठक में भाग लिया व अपने अपने कार्यों की पूरी जानकारी देते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए।
बैठक का संचालन कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने किया।करीब 2 घण्टों से अधिक चली इस बैठक में विस्तारपूर्वक पार्टी के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।