आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। जिला चंबा जिला के सुंडला-सलूनी मार्ग पर सवारियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस पूरी तरह से राख हो गई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन जैसे ही आग लगने की भनक सवारियों को लगी तो उनमें अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गई। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। जिस समय यह घटना पेश आई उस समय बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थी।
यह बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेरा जा रही थी। चम्बा से बस 12:55 बजे चंबा चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई। फ़िलहाल बस में आग लगने की सूचना उच्च अधिकारीयों को दे दी गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्केट बताया जा रहा है, फिलहाल जाँच के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा।