आवाज ए हिमाचल
02 अप्रैल।आज से शुरू हुआ हिन्दू नव वर्ष शाहपुर के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी की बदौलत अभी हाल ही में शाहपुर को मिले लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय के लिए एक्सईन सहित 12 व दरिणी के लिए घोषित उपमंडल कार्यालय के लिए चार पद भरने की अधिसूचना जारी हो गई है।अहम यह है कि यह सभी पद तुरंत प्रभाव से भरे जाएंगे।अधिसूचना के मुताबिक शाहपुर में खुलने जा रहे लोक निर्माण विभाग में मंडल कार्यालय के लिए एक पद एक्सईन,एक पद डिविजनल अकाउंटेंट,एक पद सुपरिटेंडेंट ग्रेड 2,एक पद हेड ड्राफ्ट्समैन,एक पद जूनियर ड्राफ्ट्समैन,दो पद सीनियर असिस्टेंट,दो पद जीओए आईटी,एक पद स्टेनों टाईपिस्ट व दो पद क्लास फोर के पदों को भरने के आदेश जारी हुए है।
इनके अलावा शाहपुर के दरिणी में खुलने जा रहे लोक निर्माण विभाग के उप मंडल कार्यालय के लिए भी चार पद भरने को मंजूरी दी गई है अधिसूचना के मुताबिक दरिणी उपमंडल कार्यालय के लिए एक पद सहायक अभियंता,एक पद जूनियर इंजीनियर,एक पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी व एक पद क्लास फ़ॉर को भरने की मंजूरी मिल गई है।
यहां बता दे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी के प्रयासों से हाल ही में शाहपुर को लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय,दरिणी में उप मंडल कार्यालय व बोह में जेई कार्यालय स्वीकृत हुआ है।शाहपुर में एक्सईन कार्यालय खुलने से लोगों को अपने कार्य के लिए अब कांगड़ा नहीं जाना पड़ेगा।उनके कार्य शाहपुर में ही हो जाने के साथ सड़कों के निर्माण के भी रफ्तार मिलेगी।इससे पहले लोगों को लोक निर्माण विभाग से सबंधित कार्य के लिए कांगड़ा जाना पड़ता है,जिस कारण उन्हें समय के साथ भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।शाहपुर में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय खोलने की मांग काफी समय से उठ रही थी,तथा सरवीन ने शाहपुर को यह सौगात देकर आमजन को भारी राहत पहुंचाई है।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी ने शाहपुर में खुल रहे लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय व दरिणी के उपमंडल कार्यालय के लिए 14 पद भरने को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का आभार जताया है।