हिमाचल: छात्रवृत्ति घोटाला मामले में केसी ग्रुप पंडोगा की 4.42 करोड़ की संपत्ति अटैच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल   

शिमला। 250 करोड़ रुपये के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के केसी एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी पंडोगा की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 4.42 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की। सोसायटी ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से दो प्लॉट खरीदे और एक भवन का निर्माण किया है। सीबीआई ने छात्रवृत्ति घोटाले में केसी ग्रुप समेत कई संस्थानों पर मामला दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी मामले की जांच कर रही है।

सीबीआई हिमाचल प्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुल 27 निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही है। कोर्ट में 11 संस्थानों के मालिकों और कर्मचारियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र भी दायर हो चुके हैं। सीबीआई वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2016-17 के दौरान प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही है।

केसी ग्रुफ पंडोगा जिला ऊना पर 13.19 करोड़, केसी ग्रुुप नवांशहर पर 11.33 करोड़ और नौ अन्य संस्थानों पर 30 करोड़ की राशि के दुरुपयोग करने का आरोप है। आरोप है कि शिक्षा विभाग और बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर इस बाबत साजिश रची गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *