आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। ऊना जिला के गगरेट में एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊना जिले में अंब-दौलतपुर के रेलवे ट्रैक पर मुबारिकपुर में एक 24 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मुबारिकपुर की रहने वाली अंशु पुत्री जस्सी दोपहर के समय अपने पिता के साथ घास लेने के लिए गई हुई थी और वापस आते समय उसने और उसके पिता ने ट्रैक क्रास किया। उसका पिता तो क्रास कर गयाए लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत गई।
युवती का घर रेलवे ट्रैक के बिल्कुल साथ है। युवती की मौत के बाद रेलगाड़ी को काफी देर तक ट्रैक पर रोके रखा गया। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रेन को रवाना कर दिया है।
बताया जा रहा है कि युवती की शादी एक माह बाद होने वाली थी और पहले नवरात्रि पर शादी की तैयारियों के लिए घर में कार्यक्रम रखा हुआ था। बहरहाल, मामले की जांच शुरू हो गई है। मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।