आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। ज्वाला माता मंदिर लाना रावना में आज से 10 दिवसीय श्री देवी भागवत महा पुराण यज्ञ आरंभ हो गया। ज्वाला माता मंदिर कमेटी लाना रावना के प्रधान चतर सिह तौमर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस देवी भागवत का आयोजन वैश्विक आपदाओं से राष्ट्र की रक्षा व क्षेत्र की सुख स्मृद्वि हेतु किया जा रहा है।
इस यज्ञ का शुभारंभ आज पुराण स्वागत एवं क्लश यात्रा के साथ हुआ दस दिनो तक चलने वाले इस यज्ञ में प्रतिदिन मूल पाठ, दैनिक पूजन, भजन कीर्तन, कथा प्रवचन, संध्या आरती व भंडारे का आयोजन होगा। इस यज्ञ में मां दुर्गा की महिमा का व्याख्यान पंडित कृष्ण कांत शांडिल्य द्वारा किया जाएगा। इस देवी भागवत का समापन 10 अप्रैल को विशाल हवन एवं भंडारे के साथ होगा।