आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 1 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला 12वीं कक्षा के उन परीक्षार्थियों के अनुरोध पर किया है, जो कि राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं कक्षा के गणित विषय की विशेष श्रेणी सुधार परीक्षा देना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि अब 10वीं कक्षा में गणित विषय का पेपर 22 अप्रैल को सांयकालीन सत्र 1:45 से 5:00 बजे तक होगा, जबकि इससे पहले यह परीक्षा 16 अप्रैल को होनी थी। वहीं अन्य परीक्षाओं का आयोजन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत ही होगा।
प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय आठवीं, 10वीं व 12वीं कक्षाओं की होने वाली परीक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना नाम और जन्म तिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।