3 मई को युवाओं को समर्पित होगा नुरपुर का इंडोर स्टेडियम : राकेश पठानिया

Spread the love

वन मंत्री ने आर्य कॉलेज नूरपुर में 304 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर।

31 मार्च। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जा रहे इंडोर स्टेडियम को 3 मई को युवाओं को समर्पित कर दिया जाएगा जबकि उस दिन सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने आज वीरवार को स्थानीय राजकीय आर्य महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी। इस मौके पर श्रीमति वंदना पठानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

पठानिया ने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से युवाओं को जहां अपनी प्रतिभाओं के जौहर दिखाने का मौका मिलेगा वहीं उन्हें खेलों की तैयारी के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उदघाटन के बाद कॉलेज के बच्चों के लिए यह स्टेडियम प्रतिदिन 2 घण्टे खुला रहेगा । उन्होंने कॉलेज के बच्चों को स्टेडियम में लाने ले जाने के लिए 10 लाख रुपए की लागत से बस उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा इस स्टेडियम का पूरा-पूरा लाभ उठा कर प्रदेश तथा देश की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर क्षेत्र का नाम ऊँचा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है तथा हमारे युवा शिक्षा से लेकर खेलों तक राष्ट्र में अपना नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हर प्रतिभावान युवा को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने के बेहतर अवसर प्राप्त हों।

वन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय जन्माष्टमी पर नूरपुर महोत्सव के नाम से अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय तथा अन्य राज्यों के कलाकारों को बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जा रहे नूरपुर कॉलेज के नए भवन के लिए अब तक 12 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है । इसका कार्य अक्तूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बच्चों को अगला वार्षिक महोत्सव नए भवन के ऑडिटोरियम में करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से नए कॉलेज परिसर में प्रदेश विश्विद्यालय की खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि आर्य कॉलेज को इसकी मेजवानी करने का मौका मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि इस क्षेत्र का नाम स्वंत्रता सेनानी वीर शिरोमणि वज़ीर राम सिंह पठानिया से जुड़ा है। आजादी के लिए उनके द्वारा दिये गए बहुमुल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास शहीदों का एक समृद्ध इतिहास विद्यमान है, जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीदों से सम्बन्धित पुस्तकों को पढ़ना चाहिए, ताकि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सकें।

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सवा चार वर्षो के भीतर शिक्षा के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवम सुधार पर विशेष बल दिया है । उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 8412 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करें, ताकि जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल कर सकें।
वन मंत्री ने इस मौके पर वज़ीर राम सिंह पठानिया की जीवन गाथा सुनाने वाली राजकीय कॉलेज ज्वाली की बेटियों की जमकर तारीफ की तथा उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कॉलेज की एनसीसी वॉलंटियर्स की भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत करने के लिए प्रशंसा की। वन मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 304 मेधावी छात्रों को किताबें, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने राम सिंह पठानिया की जीवन गाथा सुनाने वाली राजकीय कॉलेज ज्वाली की बेटियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के बच्चों द्वारा पंजाबी, पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इससे पहले, कॉलेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों बारे जानकारी दी।

इस मौके पर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, ईओ आशा वर्मा, पार्षद शिवानी शर्मा, मीनाक्षी देवी, प्रवेश मैहरा, अंशुल कोरला, योग राज, पूर्व पार्षद अरविंद शास्त्री, कॉलेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा, पीटीए अध्यक्ष संजीव महाजन, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, सीडीपीओ संतोष ठाकुर, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, गण्यमान्य लोग तथा कॉलेज के बच्चे उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *