एचपीयू शिमला: यूजी परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी, ऑनलाइन रोल नंबर जनरेट करें परीक्षार्थी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला, 30 मार्च। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) डिग्री कोर्स की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी और मई माह अंत तक चलेंगी। परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। पूर्व में जारी परीक्षाओं के संभावित शेड्यूल को लेकर मांगी आपत्तियों के आधार पर आवश्यक बदलाव के बाद फाइनल शेड्यूल तय किया गया है। इन परीक्षाओं में बिना रोलनंबर बैठने की अनुमति नहीं होगी।

प्रदेश विश्वविद्यालय की सात अप्रैल से होने वाली यूजी की वार्षिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थी रोलनंबर लॉग इन आईडी इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं। बिना रोलनंबर किसी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए विवि ने सभी विद्यार्थियों को समय से अपना रोलनंबर जनरेट करने और कॉलेजों को परीक्षा शुरू होने से पहले हर हाल में छात्रों रोलनंबर जनरेट करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

 

इसके लिए विवि ने कॉलेजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि कोई विद्यार्थी सीसीए अपलोड न होने के कारण परीक्षा देने से वंचित रहता है, तो इसके लिए कॉलेज या छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा। विवि के ईआरपी सिस्टम में सिर्फ उन्हीं छात्रों के रोलनंबर जनरेट होंगे। जिनके कॉलेज से सीसीए ओर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि यूजी डिग्री कोर्स करवा रहे सभी डिग्री कॉलेज परीक्षा से पूर्व रोलनंबर या सीसीए से संबंधित सभी मामलों को विवि से सहयोग लेकर सुलझाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। परीक्षाओं में डेढ़ लाख के करीब विद्यार्थी 157 परीक्षा केंद्रों में अपीयर होंगे।

राजधानी शिमला के संजौली, कोटशेरा कॉलेज और आरकेएमवी में यूजी की परीक्षा देने वाले छात्रों के सीसीए अपलोड न होने के कारण छात्रों के रोलनंबर जनरेट नहीं हो रहे हैं। ये वो विद्यार्थी हैं, जिन्होंने मिड टर्म परीक्षाएं नहीं दी हैं। इन विद्यार्थियों को भी कॉलेज परीक्षा देने का मौका दे रहे हैं। कॉलेज सीसीए तभी अपलोड कर पाएंगे, जब छात्र के मिड टर्म के अंक उपलब्ध होंगे।

वहीं, हिमाचल प्रदेश विवि के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान इक्डोल में सत्र जनवरी-फरवरी 2022 में एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए 31 मार्च को काउंसलिंग होगी। विवि के इक्डोल भवन में होने वाली काउंसलिंग में सौ से अधिक आवेदनकर्ता शामिल होंगे। इक्डोल निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने कहा कि काउंसलिंग से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश विवि और इक्डोल की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं।

 

इसके अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए प्रवेश फार्म की प्रति, शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेज, अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आवेदन करने वालों को संबंधित दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। स्नातक डिग्री कोर्स में सामान्य वर्ग में 50 फीसदी जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी के साथ स्नातक डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। प्रवेश में 120 प्वाइंट रोस्टर को लागू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *