आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
29 मार्च। जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैसाखी मेले में इस वर्ष नेहरू मैदान में झूला लगाने का 3 लाख 21 हजार रुपए मेला समिति को मिलेगा। तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर ने झूला, टेंट, आर्केस्ट्रा व साउण्ड सिस्टम के लिए मांगी निविदाएं सोमवार को खोली।
तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि झूला लगाने के लिए 4 निविदाएं आई थी, जिसमें सबसे अधिक बोली ईनाम अली की थी, उन्होंने मेला समिति को तीन लाख 21 हजार रुपए झूले के देने की बोली लगाई थी। इसके अतिरिक्त मैदान में टेंट लगाने की न्यूनतम निविदा 70 हजार रुपए शूलिनी टेंट हाउस सोलन की थी, उन्हें यह कार्य दिया गया।
इसी तरह आर्केस्टा के न्यूनतम निविदा विद्यादत्त पार्टी की 53 हजार रुपए थी, यह कार्य उन्हें दिया गया। साउंड सिस्टम की न्यूनतम निविदा सहगल साउंड सर्विसेज की 72 हजार रुपए थी, इसलिए यह कार्य उन्हें दिया गया। मेला समिति को मैदान से जो आय हुई है वह तीन लाख 21 हजार रुपए है, जबकि उनका मैदान व्यवस्था पर एक लाख 95 हजार खर्च होगा। इस प्रकार मेला समिति को एक लाख 26 हजार रुपए बचेंगे जो अन्य कार्यों के लिए खर्च किए जा सकेंगे।