बिलासपुर: मलारी छिंज का सफल आयोजन, देवराज भाटिया ने विजेता पहलवानों को किया सम्मानित  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।

28 मार्च। वर्षों से चली आ रही मलारी छिंज का आयोजन किया गया। छिंज के समापन मौक़े पर सेवा निवृत प्रशासनिक अधिकारी देवराज भाटिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता पहलवानों को गुर्ज और इनामी राशि प्रदान की। 3 वर्गों में करवाई गई इस छिंज के उत्कृष्ट मुकाबलों में पहलवानो ने कुश्ती प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।

अंडर -20 के मुकाबले में मोनू कोटधार ने ललित लखनपुर को हराकर ख़िताब को आपने नाम किया। ईनाम राशि के रूप में विजेता को गुर्ज के साथ 3100 तथा हारने वाले को 2500 दिए गए। छोटी माली के विजेता पहलवान अमन हरयाणा को गुर्ज के साथ 6100 तथा हारने वाले जम्मू के जरनैल पहलवान को 5100 दिए गए। छिंज के मुख्य आकर्षण बड़ी माली के विजेता रणजीत पहलवान् को गुर्ज के साथ 11000 रूपये तथा हारने वाले अमना पहलवान को 9000 रूपये बतौर ईनाम दिए गए।

इस मौक़े पर बलवंत चंदेल, विजय कौशल, कप्तान राजेश मैहता, यशपाल कौशल, संतोष कुमार, बबलू, ओंकार सिंह चंदेल, रोशन लाल, रामनाथ शर्मा, गोपाल, धर्म सिंह, करतार सिंह, विचित्र सिंह, ज्ञान चंद, बग्गू, भाग सिंह, कुलवंत पटियाल, सूबेदार सुमित, प्यार सिंह, वासुदेव शर्मा, जगदेव सिंह, सूबेदार नानक चंद के साथ अन्य संकड़ों लोग उपस्थित थे।

छिंज के इस मौक़े पर विशेष अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक कुमार भी उपस्थित रहे। दूसरे विशेष अतिथि घुमारवीं के अग्रणी किसान टिसु कल्चर लैब दधोल के संचालक विनोद सोनी थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *