आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, बीबीएन
28 मार्च। रामशहर तहसील के गांव भहरोटा के प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भगवान भोले शंकर के चरणों में नतमस्तक होने के पश्चात प्रसाद के रूप में भंडारा ग्रहण किया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने विन विन व्यंजनों का स्वाद चखा।
मंदिर के मुख्य पुजारी जगतराम सूबेदार कीरत राम श्याम लाल हरदेव एवं अन्य कमेटी सदस्यों ने बताया की करोना बंदिशों के चलते 2 वर्ष के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर मंदिर को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया एवं संवारा गया था। मंदिर में सायाकालीन संध्या पर 8 से 12 बजे तक लोकल कीर्तन मंडलियों द्वारा आशुतोष भोले शंकर का गुणगान भी किया गया।
उधर दूसरी तरफ राजमहल किला के समीप (तवेला दुर्गा मां ) के मंदिर में श्रीमद्सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन भव्य शोवा यात्रा के साथ श्री गणेश हुआ। इस शोभायात्रा में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने सकीर्तन सहित भाग लिया। कथा के मुख्यवक्ता पवन कुमार वशिष्ठ ने घट स्थापना के बारे में भिन्न-भिन्न प्रसंगों एवं दंत कथाओं का व्याख्यान एवं सकीर्तन कर भावविभोर किया।
कथा का समापन 3 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा कथा पंडाल में देर साया 12 तक लोकल कीर्तन मंडल द्वारा संकीर्तन भी किया जाएगा। कथा कमेटी के आयोजक राजू दयालु प्रकाश विजय एवं अन्य दर्जनों सदस्यों ने बताया की भागवत कथा में श्रद्धालुओं को बैठने की उचित व्यवस्था एवं श्रोता गणों को प्रसाद के रूप में प्रतिदिन भंडारा वितरित किया जाएगा करोना बंदिशों के 2 वर्ष के पश्चात गांववासियों द्वारा मंदिर परिसर में श्रीमद्सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।