आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 28 मार्च। श्रीनगर के मशहूर ट्यूलिप गार्डन के टिकट मालिक से वसूली के आरोप में 2 पुलिस कर्मियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है, जबकि निशात थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी ट्यूलिप गार्डन के टिकट काटने वाले काउंटरों के मालिक से पैसा वसूल रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और हेड कांस्टेबल सरशाद अहमद और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) इशफाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 50 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि यह राशि पुलिस कर्मियों ने ट्यूलिप गार्डन के मालिक से वसूली थी। इसके साथ ही निशात के थाना प्रभारी रईस हसन वानी को भी तत्काल प्रभाव से जिला पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है। इकबाल को निशात थाने का नया एसएचओ बनाया गया है।