आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़, 27 मार्च। नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ एक साथ कई चिकित्सको के तबादले हो जाने के कारण अस्पताल खाली हो गया है और इस कारण पुरे क्षेत्र के लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | यह बात प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने आज यहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बेठक के बाद मिडिया को जारी एक प्रेस ब्यान मे कही मुसाफिर ने कहा कि राजगढ़ अस्पताल में चिकित्सको के न होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर कांग्रेस के समय में आरम्भ की गयी पेयजल व सिंचाई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया और कहा कि उनके शासन काल मे आऱभ की गई विभिन्न योजनाए धुल फांक रही है। रासू मांदर , पझोता व छोगटाली राजगढ़ क्षेत्र मे बहुत से योजनाओ का कार्य ठप पड़ा हुआ है पझोता कालेज के भवन का कार्य 4 वर्ष बाद भी आरम्भ नहीं हो पाया है पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में सब तहसील नोहरी पझोता का शिलान्यास किया गया था लेकिन वह भवन आज तक तैयार नही हो सका। साथ ही सब तहसील नारग का भवन भी पूर्ण होने और लोकार्पण का इंतजार कर रहा है। सड़को की हालत सबके सामने है और पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम आसमान छु रहे है | लोग महंगाई से त्रस्त है और रोजगार प्रदेश के लोगो को न देकर बाहर के लोगो को दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पच्छाद के साथ भेदभाव किया जा रहा है और यहाँ विकास को ग्रहण लग चूका है उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनावो में भाजपा की विदाई और कांग्रेस सरकार का बनना तय है इसके बाद काग्रेस के कार्यकर्ता ओ ने एस डी एम कार्यलय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का एक ज्ञापन एस डी एम राजगढ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा।