हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों ने दी की लिखित परीक्षा

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला, 27 मार्च। हिमाचल प्रदेश में रविवार को हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती के लिए 75,803 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। पुलिस प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रदेश में 81 केंद्र बनाए थे। लिखित परीक्षा निष्पक्ष तौर पर करवाने के लिए ड्रोन कैमरों के साथ परीक्षा हाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। परीक्षा हाल और कमरों की वीडियोग्राफी भी की गई। अभ्यर्थियों की तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।


लिखित परीक्षा रविवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई। डीजीपी और आईजी एपीटी एवं चेयरमैन हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहे। परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षक के लिए कमांडेंट की अध्यक्षता में अलग-अलग उड़नदस्तों का गठन किया गया था।


इसके अलावा केंद्रों के बाहर भी निगरानी के लिए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें तैनात की गई थीं। सभी परीक्षा केंद्रों और हाल में जैमर लगाए गए थे। एडीजी लॉ एंड आर्डर अभिषेक दिवेदी साउथ रेंज और डीआईजी पीटीसी विमल गुप्ता को नॉर्दर्न रेंज का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।

गौर रहे कि कांस्टेबल के 1334 पदों में से पुरुष कांस्टेबल के 932 पदों के लिए 60,454, महिला कांस्टेबलों के 311 पदों के लिए 14,653 और 91 ड्राइवर पुरुष कांस्टेबल पदों के लिए 696 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *