पांवटा साहिब युवा कांग्रेस कार्यकारिणी ने पदों से दिया इस्‍तीफा, ‘आप’ की ज्‍वाइन

Spread the love

नाहन, 27 मार्च। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी ने अपने पदों से मनीष ठाकुर के समर्थन में रविवार को इस्तीफा दिया। उसके बाद समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आप में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि अब कांग्रेस में बड़े नेताओं की ‘तानाशाही’ हावी हो रही है। जिस मूल उद्देश्य के साथ उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी, उस उद्देश्य से पार्टी भटक चुकी है। वहां पर सिर्फ और सिर्फ बड़े नेताओं के रिश्तेदारों और बड़ी रसूख वाले लोगों को अहमियत दी जा रही है। कांग्रेस में युवाओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। जिसका उदाहरण मनीष ठाकुर के रूप में हमारे सामने है।

उन्होंने निर्णय लिया है कि हम सभी साथी मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और पूरी विधानसभा में जाकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के विकास के विजन को युवाओं और आमजन के समक्ष रखेंगे। इस दौरान मनीष ठाकुर ने कहा कि लोगों का आम आदमी पार्टी पर विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आप की आंधी के आगे इस बार कांग्रेस-भाजपा नहीं टिक पाएगी। उन्होंने सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि उनका आम आदमी पार्टी में पूरा सम्मान होगा।

सदस्‍यता ग्रहण करने वालों में ये शामिल

रविवार को पावंटा में आयोजित सादे कार्यक्रम के दौरान सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव इंतजार अली, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र परमार, नवादा पंचायत उपप्रधान मोहित सैनी, कुंडियां पंचायत से युवा नेता अरविंद सिंह, नघेता पंचायत के पूर्व प्रधान रणदीप पुंडीर, बीडीसी के पूर्व सदस्य वसीम अहमद, वरिष्ठ नेता भूरा खान, जिला युवा कांग्रेस महासचिव अजय तोमर, युवा कांग्रेस पांवटा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, आंझ भोज जोन अध्यक्ष अशोक पुंडीर, गिरिपार जोन अध्यक्ष महेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे। इसके अलावा पांवटा शहरी अध्यक्ष मोहसिन, पांवटा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नदीम अली, अनिल पुंडीर, सुनील कुमार, विनोद कुमार शामिल हैं। महासचिव धनवीर परमार, हितेश राठौर, शाहनवाज शानू, आसिफ अली, विशाल सैनी, विजय कुमार, प्रदीप चौहान, रविंद्र तोमर, असलम, शकीन अली, मदन कुमार, गुरदीप कुमार, हरीश चौहान, वाजीब कादरी व सचिव मनीष राठौर, संजू कुमार, मनीष कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, विक्की, सुरेंद्र चौहान, रवि कुमार, कुंदन सिंह, मनोज पुंडीर, अंशुल पंवार, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राम निवास बिला, रविंद्र जॉनी, परमजीत सिंह, रोहित कुमार, गुरफान अली परवेज मुशर्रफ, प्रवेश पुंडीर, सुभाष पुंडीर, देवेंद्र पुंडीर, मुकुल चौहान, ऋतिक पुंडीर, मुकेश पुंडीर, प्रवेश कुमार, राजेंद्र, आशीष पुंडीर, मनोज पुंडीर, अरुण कुमार, देवेंद्र, रविंद्र कुमार, परमजीत सिंह, कश्मीर सिंह, आदिल अली, तालिब हुसैन, आशु, मनोज कुमार, कपिल शर्मा, साहिल, आशिक, आसिफ खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *