आवाज़ ए हिमाचल
सुंदरनगर (मंडी), 27 मार्च। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के विद्यासागर, गीतानंद, वीरेंद्र सैनी और अजय ठाकुर को हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है। एक मुकाबले में हिमाचल के बॉक्सर को हार का सामना करना पड़ा। बॉक्सिंग समिति के संयोजक मान सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल और हरियाणा के 5-5 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया।
इनमें पांच में से 4 मुकाबलों में अंक बराबर होने के कारण खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। विजेता बॉक्सरों को विधायक राकेश जम्वाल ने नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। इधर, राज्य स्तरीय नलवाड़ के तहत खेली जा रही हैंडबाल प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने विजेता का खिताब जीता है। मुख्यातिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार ने विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
बैंडबाल के फाइनल मैच में बिलासपुर ने सुंदरनगर को 21-17 अंक से हराया। खेल उप समिति के संयोजक अनिल गुलेरिया ने बताया हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की सात टीमों ने भाग लिया था। महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में करवाई गई प्रतियोगिता के आयोजन में हैंडबाल प्रशिक्षक अशोक कुमार और राजकुमार की विशेष भूमिका रही।